चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ लेते ही उनके पुराने कारनामें सामने आने लगे हैं. उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पर 2018 के MeToo मूवमेंट के दौरान गंभीर आरोप लगे थे. राज्य महिला आयोग ने तब उन्हें नोटिस भी जारी करने के साथ उनकी बर्खास्तगी के लिए धरना तक दिया था. लेकिन पंजाब सरकार ने इस विरोध को नजरअंदाज कर दिया था. बात आई और गई हो गई. अब चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मामला फिर से सुर्खियों में है.
महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एक महिला है, आज उसी ने चरणजीत सिंह को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया. यह महिला सुरक्षा के लिए यह बहुत खतरे वाली बात है. उन्होंने चन्नी को मुख्यमंत्री के पद के लायक नहीं बताते हुए उनके खिलाफ जांच की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : नन्हे गजराज की मौत: 9 दिन पहले तड़पते मिले हाथी के बच्चे ने खेत में तोड़ा दम…
केवल महिला आयोग ही नहीं भाजपा ने भी चन्नी की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए महिला IAS अधिकारी को गलत मैसेज भेजने के बाद MeToo ke आरोप झेलने वाले को मुख्यमंत्री बनाने hj कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने तंज कसा है कि कांग्रेस पार्टी अब किस मुंह से महिला सुरक्षा की बात कर सकती है.
Read more : BJP Leader Detained At Railway Station, Slams Maharashtra Government
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक