रायपुर। फिल्म कलाकार को शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने के मामले में छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
राज्य महिला आयोग की सचिव की ओर से महाराष्ट्र डीजीपी को लिखे गए पत्र में रायपुर निवासी महिला (छालीवुड कलाकार) से मुंबई निवासी आयुष तिवारी द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार किए जाने, अप्राकृतिक कृत्य किए जाने, अश्लील वीडियो बनाने, अनैतिक संबंध बनाने, मोबाइल के जरिए अश्लील फोटो भेजने, अश्लील चैट करने, फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने और मारपीट, गाली-गलौच करने की महिला आयोग में शिकायत की जानकारी दी.
इसके अलावा अनावेदक के साथी द्वारा बलात्कार करने और अपने साथियों के माध्यम से शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव डालने, जान से मारने की धमकी देने और विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने की धमकी दिए जाने की जानकारी दी गई है. मामले में कार्रवाई 15 दिनों के भीतर अवगत कराने की बात कही गई है.
इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि देश मे कहीं भी अगर छतीसगढ़ की बेटी के साथ अन्याय होगा तो महिला आयोग की टीम साथ खड़ी है । इस मामले में हमने महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखा था जिस पर एफआईआर की गई है.