विजय श्रीवास्तव,दमोह. मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने आगामी 1 अप्रैल से पूरे राज्य में अहाता बंद करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय का महिला कांग्रेस ने विरोध किया है. सरकार के निर्णय का विरोध पुरूषो से ज्यादा महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. जिसका असर शनिवार को दमोह में देखने मिला. अहाता बंद करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ दर्जनों की संख्या में महिलायें कलेक्ट्रेट पहुंची और नारेबाजी कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने अपर कलेक्टर से अहाता न बन्द करने की मा्ंग की है. प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि अहाता बंद हो जाने से शराबी खुलेआम सडकों पर शराब पियेंगें साथ ही धमाचौकडी मचायेंगे. शराबियों की हरकतों से महिलाओं का खुले में निकलना दूभर हो जायेगा. साथ ही शराबी घर में शराब पीकर घर का माहौल भी गंदा करेंगे और यही कारण है इन महिलाओं अहाता बंद किये जाने का विरोध करते हुए जो अहाते खुले है उन्हे चालू रखने की अनुमति देने की मांग शासन से की है.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता भी महिलाओं के साथ नजर आये और उन्होंने भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ बिगुल बजाने की बात कही साथ ही कहा कि प्रदेश में शराबबंदी की जाए ना कि अहाते बंद हो. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने प्रदर्शन में शामिल होकर महिलाओं के साथ ज्ञापन सौंपा.