राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. सरकार और भाजपा सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर हमलावर है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी दो-दो हाथ करने को तैयार है. कमल नाथ के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं कांग्रेस भी सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जगह-जगह ज्ञापन सौंप रही है. मंगलवार को चूड़ी लेकर सीएम हाउस पहुंची महिला कांग्रेस धार की जिलाध्यक्ष विजेता त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ पर हुई एफआईआर का विरोध करने सीएम हाउस पहुंची थीं.
कमलनाथ ने कही थी ये बातें
दरअसल कमलनाथ ने एक प्रेसवार्ता में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस चीन का था लेकिन अब भारत विश्व में बदनाम हो रहा है. पूरा विश्व इंडियन वैरिएंट बोल रहा है. इसका प्रभाव विदेश में पढ़ने वाले छात्र और नौकरी पेशा भारतीयों पर पड़ रहा है. कमलनाथ ने कहा, “भारत किस कदर विश्व में बदनाम हो रहा है. यह चीन का वायरस था, चीन का कोरोना था. आज पूरे विश्व ने नाम लिख दिया है इंडियन वेरिएंट कोरोना.
इसे भी पढ़ें : MP में कार्रवाई की आग पहुंची CG: छग राज्य जनसंपर्क अधिकारी संघ ने अधिकारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया समर्थन
प्रदेशभर में बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
कमलनाथ का यह बयान सामने आने के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गई. जिसको लेकर पूरे प्रदेशभर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को एफआईआर को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. हालांकि पूर्व सीएम कमलनाथ पर भोपाल के क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज हो गया है. सेामवार को पूरे प्रदेश में भाजपा ने रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिए और पुतला दहन किया. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं न देने और लापरवाही के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रकरण दर्ज करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जुटाएगी मौत के आंकड़े