रायपुर। मध्यप्रदेश के खंडवा के जिला जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा का कलेक्टर ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तबादला किया है. इंदौर संभाग के आयुक्त ने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर उन्हें निलंबित कर दिया. इस घटना की छत्तीसगढ़ राज्य जनसंपर्क अधिकारी संघ कड़ी निंदा की है.

छत्तीसगढ़ राज्य जनसंपर्क अधिकारी संघ ने दोनों अधिकारियों की तरफ से जारी अवैधानिक आदेशों के विरोध किया है. मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ के कलमबंद हड़ताल और विरोधस्वरूप उठाए गए सभी कदमों का समर्थन किया है. छत्तीसगढ़ राज्य जनसंपर्क अधिकारी संघ इस संघर्ष में पूरी तरह मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ के साथ है.

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी जनसंपर्क अधिकारी अपने कार्यालयीन स्टाफ के साथ सप्ताह के सातों दिन कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बीच पिछले सवा साल से इस पर नियंत्रण और रोकथाम में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं. जनसंपर्क विभाग के अनेक साथी इस दौरान संक्रमित हुए और कुछ साथियों ने अपनी जान भी गंवाई. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस तरह के अवैधानिक आदेश निंदनीय हैं.

इसे भी पढ़ें- 

बता दें कि खंडवा में पदस्थ जिला जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा को कलेक्टर के हटाने के बाद कमिश्नर को निलंबित करने का मामला गरमा गया है. जिसको लेकर प्रदेश के तमाम जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल करने की सरकार को चेतावनी दी है. साथ ही जनसंपर्क अधिकारियों ने समस्या का हल नहीं होने तक किसी भी तरह की प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं करने का फैसला लिया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material