सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. जहां रोशनपुरा चौराहे पर गैस सिलेंडर रखकर रसोई गैस के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया. महिला कांग्रेस ने सरकार से महंगाई कम करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस को मंत्री ने दी नसीहत, कहा- जिनके घर शीशे के होतें हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते
महिला कांग्रेस ने सड़कों पर बैठकर धरना दिया और मंहगाई डायन खाए जात है, गाना बजाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार देने की मांग की. महिला कांग्रेस का कहना है कि कोरोना में वैसे ही लोगों के घर का बजट बिगड़ा है. ऐसे में महंगाई के चलते लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण मामले में सरकार करेगी नामी वकील हायर, कांग्रेस ने कहा- 15 साल हो गए कब करेंगे?
वहीं कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा, महंगाई डायन हो या अप्सरा. दोनों ही कांग्रेस की देन है. विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अर्थव्यवस्था को खराब किया, जिसे सही करने में टाइम लगेगा.
इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक