सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को एक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर डाइट प्लान की बजाए ईसाई धर्म का प्रचार करते मिली. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में संविदा पर नियुक्त आयुर्वेदिक डॉ. संध्या तिवारी ग्रामीणों को समझा रही हैं कि प्रभु यीशु की आराधना करो, तो तुम ठीक हो जाओगे. साथ ही प्रार्थना करने से कोरोना नहीं होगा.
पूरा मामला रतलाम जिले से 50 किलोमीटर दूर बाजना तहसील का है. यहां शनिवार की दोपहर को लोगों को डॉक्टर की इस हरकत की जानकारी मिली तो बाजना थाने पहुंचकर शिकायत की. मामला थाने पहुंचने पर बीएमओ व तहसीलदार भी थाने पहुंच गए. पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : एमपी में भी ‘FIR इवेंट’ : कमलनाथ पर देशद्रोह का केस दर्ज करने भाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पूर्व सीएम ने कहा- हम डरने वाले नहीं
वहीं तहसीलदार बीएस ठाकुर ने बताया कि जांच में जानकारी सामने आई है कि डॉ. संध्या तिवारी आरटीपीसीआर जांच के दौरान राजपूत मोहल्ले में कुछ पर्चे बांट रही थीं, जिसमें ईसाई धर्म से जुड़ी जानकारी थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि प्रार्थना करने से कोरोना नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : शर्मनाक : कचरा वाहन में अंतिम संस्कार के लिए ले गए शव, वीडियो वायरल
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक