प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। जिले में एक शव को अमानवीय तरह से कचरा वाहन में श्मशान घाट ले जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. कचरा वाहन में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो देवास के सोनकच्छ नगर परिषद का हैं, जिसमें कर्मचारी एक शव को कचरा वाहन में डालकर ले जाते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि शव किसी अज्ञात युवक का है जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

जानकारी के अनुसार सोनकच्छ नगर परिषद के कर्मचारी एक शव को कचरा वाहन में डालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहें हैं. इस दौरान शव के प्रति उनका जो अमानवीय व्यवहार रहा, उसे देखकर लोग विचलित हो गए. इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे. मामले ने जब तूल पकडऩा शुरू किया तो सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल पद से हटा दिया, मामले की जांच की जा रही है.

अज्ञात युवक ने जंगल में फांसी लगा ली थी

बताया जा रहा हैं कि यह शव अज्ञात युवक का हैं जिसने ग्राम रोलू पिपलिया के जंगल में फांसी लगा ली थी. पुलिस युवक की शिनाख्त में लगी हुई हैं. बताया जा रहा हैं कि युवक छिड़वाद जिले का रहने वाला था, जो क्षेत्र में मजदूरी करने आया था. पोस्टमार्टम के बाद शव का कानूनी ढंग से अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारी कचरा गाड़ी में लेकर गए.

Read More : सिक्किम में एमपी का जवान हुआ शहीद, घर वालों को छुट्टी पर आने की सुनाई थी खुशखबरी

मामला गर्माने के बाद सीएमओ रवि भट्ट ने कहा कि प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को पद से हटा दिया गया हैं. मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Read More : एमपी के इस जिले में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, अब तक 10 मरीज आये सामने

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें