रायपुर। बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत 104 करोड़ के जल आवर्धन योजना के तहत जल शोधन संयंत्र इंटक वेल, ओवरहेड टंकी और पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य हो रहा है. रायपुर ग्रमीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने शनिवार को कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया.

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने योजना के तहत निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर संतोष जाहिर किया और आवश्यक कार्य को बारिश के पहले पूर्ण करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके बाद विधायक ने ग्राम बेंद्री स्थित निगम के इंटर वेल का भी निरीक्षण किया, जहां बदबूदार पानी देखकर विधायक भड़क गए और महानदी जलाशय योजना के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल बीरगांव नगर निगम के लिए पानी छोड़ने का निर्देश दिया.

विधायक शर्मा कार्यों के संबंध में अधिकारी से चर्चा करते हुए.

विधायक न इसके अलावा ग्राम कारा में बन रहे एसटीपी का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए भी निर्देश दिया. कारा में 32 करोड़ की लागत से बन रहे एसटीपी के चालू हो जाने से तेंदुआ नाला और औद्योगिक तरल अपशिष्ट का शोधन कर खारुन नदी में शोधित पानी छोड़ा जाएगा. कारा एसटीपी के पूर्ण होने पर गंदा पानी का शोधन होकर खारुन नदी में जाएगा, जिससे बेंद्री एनीकट के पानी की क्वालिटी में सुधार होगा. इससे जहां एक ओर नगर निगम बीरगांव को जल शोधन करने में सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर कारा और बेंद्री के निवासियों को निस्तारी के लिए अच्छा पानी मिलेगा.

तेंदुआ नाला के गंदा पानी और उद्योगों के गंदा पानी को साफ करने कारा में निर्माणाधीन 35 एमएलडी का एसटीपी

इसे भी पढ़ें : भारत में कोरोना की दूसरी लहर पड़ी धीमी, नए केस के साथ मौत की संख्या में आई कमी

निरीक्षण के दौरान रायपुर नगर निगम के कमिश्नर सौरभ कुमार, बीरगांव निगम कमिश्नर श्रीकांत वर्मा, धन्नू लाल देवांगन सहायक अभियंता, केएल साहू उप अभियंता, कृष्ण विजय सिंह उप अभियंता, परियोजना सलाहकार नितिन पुराणिक, योगेन्द्र सोलंकी, इकराम अहमद, नंदलाल देवांगन, जिया फारुकी, नियाल, रियाज भाई मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : पहलवान सुशील कुमार पंजाब से गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहे थे फरार… 

निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा ने तेंदुआ नाले का गंदा पानी खारुन नदी में जाने से रोकने के लिए तत्कालीन उपाय करने का निर्देश रायपुर निगम कमिश्नर को दिया,  वही बेंद्री एनीकट के अप स्ट्रीम में नाला की जमीन पर तालाब जैसा गहरा करके गंदा पानी को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश निगम अधिकारियों को दिए. इस दौरान अधिकारियों ने विधायक को बताया कि एसटीपी का कार्य पूर्ण होने के बाद बीरगांव नगर निगम को शुद्ध पेयजल मिलेगा और पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Read more : Pakistan: Sindh Extends Covid-19 Restrictions Amid Surge in New Infections