रायपुर। वीरांगना अवंति बाई लोधी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान मिलेगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की है.

बेमेतरा के संबलपुर ग्राम में आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में घोषणा की. उन्होंने कहा कि रानी अवंति बाई लोधी स्वतंत्रता की लड़ाई की अग्रणी योद्धा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की धुरी रही हैं. उस दौर में जब उन्होंने स्वाधीनता का अलख जगाया, जब महिलाओं को पर्दे में रखा जाता था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी वीरांगना को नमन करने के साथ बताना चाहता हूं कि ‘वीरांगना अवंति बाई लोधी’ के नाम से छत्तीसगढ़ में नारी सशक्तिकरण सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को प्रदान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें