Fight In Delhi Metro. दिल्ली मेट्रो इन दिनों कापी चर्चा में है. इसकी वजह ये है कि इसमें सफर के दौरान ‘रोमांस’ से लेकर ‘रोमांच’ तक देखने को मिलता है. इस बार मेट्रो के महिला कोच में भिड़ीं दो लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Fight in Delhi Metro). वायरल वीडियो में ये देखा जा सकते है कि एक युवती पैर से चप्पल उतारकर दूसरी लड़की की तरफ बढ़ती है और उसे सबक सीखाने की बात कहती है. जबकि दूसरी लड़की हाथ में स्टील की बोतल लेकर उस युवती के पास पहुंची है. इसका वीडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में दोनों एक-दूसरे को मारने की धमकी दे रही हैं. बात गाली गलौच तक पहुंच गई. वहीं अन्य महिला यात्री दोनों को समझाने की कोशिश करती हैं. उनमें से एक मेट्रो प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर देती है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो में एसी घटनाएं कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले कहीं रोमांस तो कहीं लड़ाई झगड़े को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
देखिए वीडियो-