दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले साल से महिला IPL शुरू करने की तैयारी में है. शुक्रवार को मुंबई में IPL की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए 2023 से 6 टीमों की टी20 टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. जिसमें पहली वरीयता वर्तमान की फ्रेंचाइजी की दी जाएगी. हालांकि, इस साल महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले ही होंगे. BCCI की महिला IPL नहीं शुरू करने के लिए पिछले दिनों आलोचना की गई थी.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ‘महिला IPL के लिए एजीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. हम इसे अगले साल तक शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.’ BCCI पर काफी समय से महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के साथ इस साल से तीन टीमों की लीग शुरू करने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने भी ऐसी योजनाओं की घोषणा की है. ऐसे में बोर्ड पर और भी ज्यादा दबाव बन गया है.

इसे भी पढ़ें – हाइवे पर दिख गया कोई तो कर देती हैं वार, ब्रेकअप के बाद ‘सीरियल किलर’ बन गई Divya…

IPL के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बताया कि महिला IPL के आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि ‘प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे, जो आईपीएल के प्लेऑफ के समय होंगे.’ इन मैचों का आयोजन पुणे में होगा. पिछले साल कोरोना की वजह से ये मुकाबले नहीं हुए थे. आखिरी बार आईपीएल 2020 के दौरान यूएई में यह टूर्नामेंट खेला गया था.

इसे भी पढ़ें SS Rajamouli ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिल्म RRR ने रिलीज से पहले ही कमाए 750 करोड़ रुपए…

गवर्निंग काउंसिल को लगता है कि महिला आईपीएल में काफी संभावनाए हैं. मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि पहले वर्तमान फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या वे महिला टीम भी रखना चाहते हैं. इसके बाद ही बीसीसीआई बाहरी पार्टियों को आमंत्रित करेगा.