कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिठौरी गांव में महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव की महिलाएं अपने इलाके में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए रोज डंडा लेकर पैदल मार्च करती है। यही नहीं इन महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बेचने वालों को 4 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। महिलाओं ने कहा है कि चार दिन के अंदर अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हुआ तो फिर वह आगे कदम उठाएंगे।
सरपंच ने लिया शराबबंदी का संकल्प
रिठौरी गांव की महिला सरपंच ने अवैध शराब को रोकने के लिए गांव की महिलाओं के साथ मिलकर यह संकल्प लिया है कि गांव में पूरी तरह से अवैध शराब पर भी रोक लगाना है। इसी कड़ी में गांव की दूसरी महिलाओं का भी अब सरपंच को समर्थन मिलने लगा है। जिससे यह मुहिम रंग लाने लगी है।
पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान चालू है, उन्होंने इस मामले को लेकर खमरिया थाने के टी आई से भी कहा था। जिसके बाद कुछ अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक