रायपुर. एक महिला कैदी के अस्पताल से फरार होने के बाद हड़कम्प मच गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
महिला का नाम सविता अरोरा बताया जा रहा है जो कि हैदराबाद की रहने वाली है. इस महिला को लगभग 9 माह पूर्व एक चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.बताया जा रहा है कि आज इस महिला कैदी को उपचार के लिए अम्बेडकर अस्पताल लाया गया था. जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रही.