अभिषेक सेमर, तखतपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़ापुरी के आश्रित ग्राम बर्दुला पारा में प्रस्तावित नई शराब दुकान के शुभारंभ पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। रविवार सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकान के बाहर जमा होकर नारेबाजी करते रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ेगी, माहौल बिगड़ेगा और महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बढ़ेगा। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने की आशंका भी जताई गई। तो वहीं कोड़ापुरी के एक पुरुष ने शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की है। ग्रामीण ने बताया कि ग्राम पंचायत कोड़ापुरी में अत्यधिक मात्रा में कच्ची शराब और गांजा की बिक्री खुलेआम होती है, जिससे यहां निवास करने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अन्य ग्राम से लोग आकर यहां अवैध शराब और गांजा का सेवन करते हैं व गाली-गलौज करते हैं, जिससे गांव का माहौल काफी खराब रहता था और गांव में अवैध रूप से अमानक कच्ची महुआ शराब की बिक्री होती थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। साथ ही ग्रामीण ने बताया कि शासकीय दुकान से शराब लेने के लिए करीब 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करके या तो सकरी जाना पड़ता था या तखतपुर। इसी लिए कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने शासन से शासकीय शराब दुकान खोले जाने की मांग की थी।

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग, सकरी टीआई, तहसीलदार और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग दुकान न खुलने देने की मांग पर अड़े रहे।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व कोड़ापुरी पंचायत के ही ग्रामीणों ने विधायक धर्मजीत सिंह को आवेदन देकर गांव में शराब दुकान खोले जाने की मांग की थी, जिस पर विधायक ने ग्राम पंचायत जरौंधा में आयोजित सुशासन तिहार के मंच से आश्चर्य जताते हुए बताया था कि मेरे 22 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार इस तरह की मांग आई है कि किसी ग्राम पंचायत के द्वारा शराब दुकान खोलने की मांग की अगर ग्रामीणों की यही मांग है तो इसको भी जल्द पूरा किया जाएगा। और मंच से आबकारी विभाग के उप आयुक्त कल्पना राठौर को जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।