जशपुर. बगीचा थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में इन दिनों चंगाई सभा का आयोजन कर जटिल रोगों को ठीक करने का दावा कर के अंधविश्वास को बढ़ावा देने और धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ महिला मंडल ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया है. बगीचा की इन महिलाओं ने एकजुट होकर बगीचा थाना पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को शिकायत पत्र सौंपा है. महिला मंडल ने दुर्गापारा में लगातार चंगाई सभा के आयोजन से तनावपूर्ण स्थिति बनने की बात कही है.

चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति की शिकायत की गई है. बगीचा में बीते तीन साल में धर्मांतरण के 17 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है. बगीचा थाना क्षेत्र का दुर्गापारा और आसपास के दर्जन भर गांव में चंगाई सभा के आयोजनों पर रोक लगाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा.

इन महिलाओं का कहना था कि चंगाई सभा के आयोजनों से अंधविश्वास को बढ़ावा मिलने के साथ गांव में तनाव भी बढ़ रहा है. यहां की ग्रामीण महिलाओं ने चंगाई सभा को लेकर तनाव की स्थिति से परेशान होकर पुलिस से जल्द राहत दिलाने की मांग की है.