भोपाल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. भोपाल की सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है. फाइनल में विजयी रन बनाकर भारत को खिताब दिलाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल मैच में उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए. अब राजधानी में सौम्या के ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही है.
विराट कोहली की सौम्या फैन हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनकर सौम्या तिवारी खेलती है. Women U19 World Cup जीतने के बाद सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) की मां ने कहा कि सिर्फ मेरी बेटी का ही नहीं, मेरा भी सपना पूरा हो गया है. मेरे पास आज कहने के लिए कुछ नहीं है. भगवान ने हमारी सुन ली. हम बहुत खुश हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप (Women U19 World Cup) में भारत की जीत पर क्रिकेटर सौम्या तिवारी के पिता ने कहा कि मेरी बेटी का सपना वर्ल्ड कप में खेलना था. उन्होंने मैच में टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई. हम सभी उनकी जीत से बहुत खुश हैं. उनका मकसद भारतीय टीम से जुड़ना और देश के लिए कुछ करना है.
सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) ने 2016 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. तब उन्होंने इस खेल में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था. उनके घरवाले बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. बचपन में वह प्लास्टिक के बल्ले और कपड़े धोने के बैट से क्रिकेट खेलती थी. उनकी रुचि को देखते हुए उनके पिता और बड़ी बहन ने उन्हें क्रिकेट सीखने के लिए अकादमी में भर्ती कराया था.
वे अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों और लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थीं. तीन साल तक लड़कों के साथ प्रैक्टिस करने के बाद राज्य के चयनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी. फिर 13 साल की उम्र में सौम्या को मध्यप्रदेश की अंडर-23 टीम में जगह मिल गई. सौम्या टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं.
बता दें कि अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Women U19 World Cup) में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 68 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने तीन विकेट खाेकर 69 रन बनाकर सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इसमें सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. इसमें उसके तीन चौके शामिल थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक