हेमंत शर्मा, इंदौर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। मणिपुर में एनपीपी के सरकार से समर्थन वापस लेने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश को 20 साल पीछे धकेल दिया। पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मणिपुर में महिलाएं सड़क पर नग्न दौड़ाई गईं, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने संज्ञान नहीं लिया। नफरत की राजनीति पूरे देश में फैलाई जा रही है, जिसका नतीजा है कि हालात बदतर हो रहे हैं। इसके लिए मोदी सरकार अपराधी है।”
जातिगत जनगणना का किया समर्थन
जीतू पटवारी ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटीज की आर्थिक स्थिति का आकलन होना चाहिए। मध्यप्रदेश सरकार ने बैकलॉग के पद भी नहीं भरे हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “महाराष्ट्र चुनाव में जाकर मोदी गारंटी पूरी करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने अपने 10 महीने में क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। राम भक्तों को रोजगार देने की जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन वे इस पर खरे नहीं उतरे हैं।”
‘अदानी ने 50-50 करोड़ रुपए देकर विधायकों को खरीदा’
पटवारी ने बीजेपी और अडानी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा, “अदानी ने 50-50 करोड़ रुपए देकर विधायकों को खरीदा। अजीत पवार ने खुद स्वीकार किया है कि अदानी बैठक में मौजूद थे।” विजयपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की अराजकता के बावजूद कांग्रेस यहां जीतेगी, और बुधनी के नतीजे भी अप्रत्याशित होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक