भारत के दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर पूरे राज्य में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा लागू करने का फैसला लिया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को कहा कि 15 अगस्त 2025 से यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो जायेगा।
बांग्लादेश में तालिबानी ड्रेस कोड! महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर लगा बैन, लेकिन फिर…
परिवहन मंत्री ने कहा – महिलाओं के प्रति आभार प्रकट कर रहे
राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद रेड्डी ने कहा कि ये पहल उन महिलाओं के प्रति आभार का प्रतीक है, जिन्होंने आंध्र प्रदेश में हमारी महान जीत में हमारा समर्थन किया. हमें इस योजना को पूरे राज्य की सभी महिलाओं तक विस्तारित करते हुए खुशी हो रही है. हमारी सरकार का दर्शन सरल है. हम उन लोगों को वापस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने हमारी सफलता में योगदान दिया है.
संसद गेट पर राहुल-प्रियंका गांधी ने SIR लिखे पोस्टर फाड़े: डस्टबिन में डाले; इधर सर्वदलीय बैठक में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म, 28 जुलाई से सदन चलाने पर बनी सहमति
परिवहन मंत्री ने क्या बताया ?
परिवहन, युवा मामले एवं खेल मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने बताया कि लगभग 25 लाख महिलाएं, जिनमें से ज्यादातर कृषि, मजदूर और दैनिक मजदूर हैं, इस योजना से लाभान्वित होंगी. उन्होंने कहा कि निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराने से उनकी गतिशीलता बढ़ती है वे ज़्यादा दूर तक यात्रा कर सकते हैं. नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं. रेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भविष्य में केवल एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्देश दिया है. मौजूदा बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने से रखरखाव की लागत कम होगी.
थाईलैंड-कंबोडिया युद्धः शिव मंदिर के लिए दोनों देशों के बीच चल रहे तोप-गोले, Cambodia के पैगोड़ा पर Thailand ने बरसाए बम, अब तक 40 लोगों की मौत
‘सरकारी खजाने पर आएगा 3,500 करोड़ का बोझ’
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह सेवा सभी पल्ले-वेलुगु, लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी बसों में उपलब्ध होगी, जिससे पूरे राज्य में अधिकतम कवरेज होगा. वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मुफ्त बस योजना से सरकारी खजाने पर 3,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
15 अगस्त को शुरू होने वाली यह योजना, तेलुगु देशम पार्टी सरकार की मई 2024 के चुनाव से पहले की गई चुनावी सुपर सिक्स गारंटियों का हिस्सा है. बता दें कि तेलंगाना की रेवंत रेड्डी योजना ने भी इसी तरह की नीति लागू की है.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! बिना सैलरी कटे मिलेगी 30 दिन की छुट्टी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक