कुंदन कुमार, पटना. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर महिलाओं के लिए ऐतिहासिक काम हुआ है। महिलाओं के लिए कई सौगात हम लोगों ने बजट में लाया है ,चाहे पिंक टॉयलेट हो, पिंक बसेज हो, स्वयं सहायता समूह को और मजबूत करने काम हमारी सरकार ने किया है।

महिलाओं को रोजगार भी देंगे- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि, महिलाओं को कन्या विवाह मंडप के माध्यम से रोजगार भी देंगे। हमारी छोटी बहनों के शादी विवाह का भी व्यवस्था करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की बिहार में महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ है पर उन्होंने कहा कि, उनके परिवार ने बिहार को खटारा बनाया। आज हम पूरे बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में समृद्ध बना रहे हैं।

बीजेपी कार्यालय में होगा महिलाओं का सम्मान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कहा कि, महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिन भी महिलाओं ने समाज में अच्छे काम किए हैं, उनको आज हम लोग सम्मानित करेंगे। महिलाओं का सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की प्राथमिकता है ।

राजद के द्वार माई बहिन महा सम्मेलन पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, वह लालच और लोभ वाली बात कर रहे हैं। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सशक्तिकरण और महिलाओं का सम्मान की बात होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दी शुभकामना