नई दिल्ली . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ नवरात्रि पर 10 दिन के लिए 10 छात्राओं को डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए नियुक्त करेगा. शुक्रवार को नामों की घोषणा की जाएगी. 9 अप्रैल को पहली छात्रा बतौर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष एक दिन के लिए कार्यभार संभालेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने इस बारे में एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें कहा कि यह एक कदम नारी शक्ति को सशक्त करने की दिशा में है. नवरात्रि के प्रत्येक दिन नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में इसकी कमान संभालेंगी. हमने छात्र राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय डूसू अध्यक्षों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी और उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की अनुमति होगी.
10 महिलाओं का चयन कैसे होगा?
डीयू छात्र संघ के 4 सदस्यीय पैनल में केवल एक महिला अपराजिता को सचिव नियुक्त किया गया है. संघ के अन्य 3 पदों पर तुषार डेढ़ा अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष और सचिन बैसला संयुक्त सचिव हैं. ‘विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर प्रतियोगिता कराई जाएगी. इसके जरिए 10 महिला दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्षों के नाम चुने जाएंगे.
ज्ञात हो कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता के लिए छात्राओं से आवेदन मांगे गए थे. इसमें 5,000 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 500 उम्मीदवारों को डूसू की एक टीम द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया.