Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने रोमांचक चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज लगभग समाप्ति की ओर है और अब सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह बना ली है। अब खिताब की जंग इन चार दिग्गज टीमों के बीच लड़ी जाएगी।
भारत का मिला-जुला प्रदर्शन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
भारतीय महिला टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट 0.628 है और फिलहाल वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और जेमिमा रोड्रिगेज ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। वहीं, गेंदबाजों ने भी अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है।
भारत का सामना अब मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।
पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
सेमीफाइनल का पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को
दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के विजेता टीमें 2 नवंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम अपनी पुरानी नाकामियों से सीख लेकर इतिहास रचेगी और पहली बार विश्व चैंपियन बनेगी।
दो बार फाइनल में पहुंच चुका है भारत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इससे पहले दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों बार खिताब से चूक गई। 2005 में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों से हराया था। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में भारत को मात्र 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही बार टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी।
26 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा आखिरी लीग मुकाबला
सेमीफाइनल से पहले भारत को अपना आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में मजबूती के साथ उतरना चाहेगी।
सेमीफाइनल शेड्यूल:
29 अक्टूबर: इंग्लैंड महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम (बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी)
30 अक्टूबर: भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई)
2 नवंबर: फाइनल मुकाबला
क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब 30 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की भिड़ंत होगी। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह इस बार इतिहास रचकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम करे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

