रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. इसकी पहली बड़ी झलक 19 नवंबर को दिखेगी. राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में महिला कांग्रेस अपनी ताकत दिखाएंगी. दरअसल 19 नवंबर को राजधानी महिला कांग्रेस प्रदेशस्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है. तैयारियों की समीक्षा बैठक आज कांग्रेस भवन में अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ली.
पुनिया की मौजूदगी में होने वाले महिला कांग्रेस की इस प्रथम सम्मेलन से फूलोदेवी नेताम अपनी शक्ति का परिचय बड़े नेताओं के सामने कराएंगी. जाहिर तौर पर सम्मेलन के जरिए महिला कांग्रेस की विधानसभा चुनाव से पहले की चल रही तैयारियों का आंकलन भी होगा. सम्मेलन को वृहद बनाने फूलोदेवी नेताम जुट गई हैं.
रायपुर में आयोजित बैठक में फूलोदेवी नेताम ने महिला कार्यकर्ताओं के सामने सरकार के वादाखिलाफी के साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दें भी रखे. सम्मलेन में सरकार की जो नीतियां महिलाओं को लेकर चलाएं जा रहे हैं उन नीतियों का लाभ जमीनी तौर पर कितना मिल रहा इसे विशेष तौर रखा जाएगा. सम्मेलन में बस्तर की आदिवासी महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामले भी गूंजेंगे.