
सरगुजा के उदयपुर विकासखण्ड में अदाणी फाउंडेशन प्रदेश की 500 से अधिक महिला शक्तियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करेगा. राजस्थान राज्य उत्पादन निगम लिमिटेड की सामाजिक सरोकारों के तहत आयोजित इस वृहद और विशेष महिला सम्मान समारोह का आयोजन 8 मार्च को साल्ही के खेल मैदान में किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता सहित उनके सम्मान को बढ़ावा देना है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर इस वर्ष की थीम “त्वरित कार्यवाई (Accelerate Action)” रखी गई है, जिसके तहत महिलाओं को समानता के अधिकार के लिए तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की जाएगी. महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भरता के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यो की प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा. इस सम्मान समारोह के आयोजन में सामूहिक गतिविधियों, खेल मनोरंजन, स्वादिष्ट भोजन और सेल्फी जोन जैसी कई आकर्षक व्यवस्थाएँ की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश की महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें गोबर से बने ईंटों सहित प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए कई उत्पाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे.

समारोह में विभिन्न प्रेरणादायक वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल होंगे जिन्हें इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक