दिल्ली. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने अरबपतियों की ताजा लिस्ट जारी की है. साल 2018 की इस वर्ल्ड बिलिनेयर लिस्ट में दुनियाभर की कुल 256 महिलाओं को जगह मिली है. खास बात यह है कि लिस्ट में इतनी बड़ी तादात में महिलाओं को पहली बार जगह दी गई है. इसके साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में इस साल भारत की आठ महिलाओं का नाम भी शामिल किया गया है.

बता दें कि पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को इस बार इस लिस्ट से हटा दिया गया है. वर्ल्ड रैंकिंग के हिसाब से देखें तो अमीरों की इस लिस्ट में सावित्री जिंदल को 176वें पायदान पर रखा गया है. इस प्रकार से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भारतीय महिलाओं की सूची में सबसे टॉप पर हैं. सावित्री इस समय 8.8 अरब डॉलर संपत्ति की मालकिन हैं.

सावित्री के बाद नाम आता है किरन मजूमदार शॉ का. किरन जेनरिक दवाओं की निर्माता बायोकॉन कंपनी की चीफ हैं जिनकी कुल संपत्ति 3.6 अरब डॉलर है. वर्ल्ड रैंकिंग में किरन को 629वें स्थान पर रखा गया है. भारत के लिहाज से स्मिता कृष्णा गोदरेज तीसरी सबसे अमीर महिला हैं. वर्ल्ड रैंकिंग में 822वां स्थान पाने वाली स्मिता की गोदरेज परिवार की कुल संपत्ति में 1/5 हिस्सेदारी है. लीना तिवारी 2.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति की मालकिन हैं. उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में 1020वें स्थान पर रखा गया है. बता दें कि लीना तिवारी डायबिटीज आदि की दवा बनाने वाली यूएसवी इंडिया कंपनी की चेयरपर्सन हैं.