आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर के लालबाग मैदान में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की. कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा कुमारी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी शामिल हुए हैं.

जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस की सरकार हर वर्ग की सरकार है. बस्तर के निर्दोष आदिवासी को जेल से रिहा किया जा रहा है. हमने मोबाइल बांटने का काम नहीं किया है. हमने लोगों के जेब में पैसा डालने का काम किया है. कार्यक्रम में सीएम ने बस्तर संभाग मुख्यालय में महिला सरकारी बैंक खोलने, नारायणपुर में शासकीय महाविद्यालय खोलने, दंतेवाड़ा में शासकीय हिड़मा मांझी महाविद्यालय खोलने, जगदलपुर में इंदिरा गांधी महिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की.

इसके अलावा नारायणपुर के आदर्श महिला महाविद्यालय का नाम रमोतीन मडिया आदर्श महिला महाविद्यालय करने, नारायणपुर के केरलापाल स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का नाम बदलकर लिंगो मुदलियार के नाम पर करने, दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण शासकीय महाविद्यालय का नाम बदलकर हिड़मा मांझी शासकीय कॉलेज करने और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ शासकीय नवीन महाविद्यालय का नाम बदलकर धुरवा राव माडिया के नाम पर रखने की घोषणा भी की गई.