बस्तर- छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिस वक्त सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा आॅपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है, ठीक उस वक्त माओवादी इलाकों से निकलकर वायरल हुए एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में सुरक्षाबलों की पकड़ में आई एक वर्दीधारी नक्सलियों के साथ जवानों की अभ्रदता भी उजागर हुई है. हालांकि यह बात अलग है कि वर्दी धारी महिला नक्सली, माओवादियों की मिलिट्री बटालियन की सदस्य लग रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के दौरान महिला नक्सली सुरक्षा बलों के जवानों की पकड़ में आई. वायरल वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. सवाल यह भी है कि जिस तरह से वीडियो में महिला नक्सली के साथ अभ्रदता की जा रही है, क्या वह मानव अधिकार का उल्लंघन नहीं है?
हालांकि लल्लूराम डाॅट काम वायरल हुए इस वीडियो की प्रमाणिकता तय नहीं करता. इधर बस्तर के आला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये जांच का विषय़ हो सकता है कि वायरल वीडियो में महिला नक्सली के साथ सुरक्षा बलों के जवान किस तरह से हरकत कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी वीडियो की जानकारी फिलहाल सामने नहीं है. कथित तौर पर वायरल हुए वीडियो में महिला नक्सली को जमीन पर बिठाकर सुरक्षा बलों के जवान पूछताछ करने की कोशिश कर रहे हैं. जवानों ने पूछा कि कितने आदमी साथ थे. इस बीच एक जवान ने कहा कि 40 लोग साथ में थे. जवानों के घेरे में बैठी महिला नक्सली को कुछ जवान यह कहते भी नजर आ रहे हैं, कि घबराओ मत, मुस्कुराओ. बस जवाब दे दो. महिला नक्सली ने जवानों के सवालों की फेहरिस्त के बीच जवाब दिया कि वह चार साल से नक्सल मूवमेंट से जुड़ी है.
जवान ने पूछा मेरे साथ शादी करेगी
जवानों की पूछताछ जारी ही थी कि इस बीच घेरे में मौजूद कुछ जवान महिला नक्सली से हो रही पूछताछ में मजा लेते वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. एक जवान ने इस बीच कहा कि नक्सली बनकर कुछ नहीं होगा, तुम्हारी इससे ( दूसरे जवान की ओर इशारा करते हुए) शादी करा देते हैं. तभी दूसरे जवान ने अपने साथी से कहा कि इससे जरा पूछ मेरे से शादी करेगी ? इस बीच वहां मौजूद जवानों की खिलखिलाहट की आवाज गूंज पड़ती है. खिलखिलाहट के बीच अन्य जवान ने कहा कि अच्छा है, जंगल में भटकने से तो बेहतर होगा.
इधर बस्तर में पदस्थ आला अधिकारियों का कहना है कि वीडियो देखकर लग रहा है कि यह काफी पुराना है. अधिकारियों की दलील है कि महिला नक्सलियों को पकड़े जाने के बाद महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ की जाती है. यदि महिला पुलिस की मौजूदगी ना हो तो आसपास की महिला जनप्रतिनिधि को बुलाया जाता है. इस मामले की वास्तविक स्थिति जांच के बाद साफ हो पाएगी.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=o5sX3jAKzvY[/embedyt]