ईडन पार्क, ऑकलैंड: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला एक दिवसीय विश्वकप ने ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अहम मुकाबले में भारत को छह विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले 278 रन के लक्ष्य को अंतिम ओवर में 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आठ रन बनाने थे. भारत की ओर से निर्णायक ओवर करने उतरी झूलन गोस्वामी की पहली ही गेंद पर बेन मूनी ने चौका जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन निकाल लिए और तीसरी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव मारकर स्कोर 4 विकेट पर 280 रन कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया.

इसे भी पढ़ें : बैडमिंटन : ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेफा में पहुंचे लक्ष्य, त्रिशा और गायत्री ने भी रचा कीर्तिमान…

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़े. मिताली ने 68, यास्तिका ने 59 और हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की पेसर डार्सी ब्राउन ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि अलाना किंग को 2 विकेट मिले. जेस जोनासन ने भी 1 विकेट लिया.

इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…

मेग लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है. उसने अपने पांचों मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी तरह मिताली राज के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैचों में से 2 जीते और 3 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है.