बर्मिंघम (इंग्लैंड)। बैडमिंटन की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने प्रवेश कर लिया है. वहीं दूसरी ओर महिला डबल्स में त्रिशा जॉली और गायत्री की जोड़ी ने उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

20 साल के भारतीय खिलाड़ी सेन का प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को लू गुआंग जू से मुकाबला था, लेकिन लू गुआंग के पीठ दर्द की वजह से कोर्ट पर नहीं उतरने की वजह से लक्ष्य सेन को वॉकओवर मिल गया और वह सेमीफाइनल में पहुंच गए. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मलेशिया के ली जिल जिया और जापान के सुपरस्टार केंटो मोमोटा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियनशिप का मेडल जीतने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बनने वाले लक्ष्य सेन ने साल की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था, जो उनका इस दर्जे का पहला खिताब है. उन्होंने फाइनल में विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हराया था. इसके बाद पिछले सप्ताह ही लक्ष्य ने विश्व नंबर एक और टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को जर्मन ओपन में हराया था. इसके बाद ऑल इंग्लैंड में एक दिन पहले ही लक्ष्य ने प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के विश्व नंबर 3 एंडर्स एंटोनसन को भी मात दी थी.

त्रिशा-गायत्री ने रचा इतिहास

भारत की ओर से शुक्रवार को सबसे बेहतरीन नतीजा महिलाओं के डबल्स में आया, जहां त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की अनुभवहीन जोड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. त्रिशा और गायत्री की 46वीं रैंक जोड़ी ने दूसरी रैंक साउथ कोरिया की ली सोही और शिन सियुंगचान की जोड़ी को पहले गेम में पिछड़ने के बाद 14-21, 22-20, 21-15 से हराकर चौंका दिया. ये मुकाबला करीब 1 घंटा 7 मिनट तक चला और युवा भारतीय जोड़ी ने अनुभवी जोड़ी को हराते हुए पहली बार किसी सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…