Sports News. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक पहला सीजन 4 मार्च से खेला जाएगा. सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giatns) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आखिरी लीग मैच 21 मार्च को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. लीग का पहला सीजन कुल 23 दिन चलेगा, जिसमें फाइनल समेत 22 मैच खेले जाएंगे.
WPL 2023 के जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला डबल हेडर मुकाबला 5 मार्च को और इसके बाद 18, 20 और 21 मार्च को खेला जाएगा. डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच 3:30 बजे दोपहर से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
सोमवार को हुआ ऑक्शन
बता दें कि बीते सोमवार को ही वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी हुई है. जिसमें 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी भारत की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना रहीं, उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा. स्मृति पर इतनी बड़ी बोली आरसीबी ने लगाई और उन्हें अपने टीम में शामिल किया. वहीं इस नीलामी में ऑलराउंडर्स पर भी जमकर पैसा बरसा और वह फ्रेंचाइजियों के पहली पसंद रहे. आइए जानते हैं किस ऑलराउंडर को किस टीम ने लिया-
- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपये (Gujarat Giants)
- नताली सिवर (इंग्लिश ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपये (Mumbai Indians)
- दीप्ति शर्मा (भारतीय ऑलराउंडर): 2.60 करोड़ रुपये (UP Warriors)
- पूजा वस्त्रकार (भारतीय ऑलराउंडर): 1.90 करोड़ रुपये (Mumbai Indians)
- सोफी एकलस्टोन (इंग्लिश ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपये (UP Warriors)
- हरमनप्रीत कौर (भारतीय ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपये (Mumbai Indians)
- एलिसी पैरी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.70 करोड़ रुपये (Royal Challengers Bangalore)
- मारीजाने काप (दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर): 1.50 करोड़ रुपये (Delhi Capitals)
- ताहिला मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.40 करोड़ रुपये (UP Warriors)
- देविका वैद्य (भारतीय ऑलराउंडर): 1.40 करोड़ रुपये (UP Warriors)
- एमिलिया कैर (न्यूजीलैंड ऑलराउंडर): 1 करोड़ रुपये (Mumbai Indians)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक