स्पोर्ट्स डेस्क- टी-20 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है, जहां भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया।

इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत तो हासिल की ही, साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, और वर्ल्ड कप का आगाज भी शानदार अंदाज में किया।

34 रन से जीता भारत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 34 रन से करारी शिकस्त दी, टॉस  जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेली,  और 51 गेंद में 103 रन बनाए , अपनी इस पारी में 7 चौके और 8 सिक्सर लगाए। तो वहीं रॉड्रिगेज ने 59 रन बनाए।

195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के गेंदबाजों में हेमलता और पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए।

हरमनप्रीत का कमाल

टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतकीय पारी खेली, और अपने इस कारनामे के साथ ही क्रिकेट के इस फॉर्मट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।