स्पोर्स्ट डेस्क- भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इन दिनों एक लड़की कमाल का खेल दिखा रही हैं, नाम है शेफाली वर्मा, और उम्र है महज 16 साल 27 दिन, लेकिन इस यंग खिलाड़ी का खेल ऐसा है जो धुरंधर गेंदबाजों के गेंदों पर भी बड़े बड़े सिक्सर लगाने से पीछे नहीं रहती. अपनी अटैकिंग बैटिंग स्टाइल की वजह से शेफाली वर्मा सुर्खियों में हैं आज बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, और मैन ऑफ द मैच बनी हैं, उसके बाद तो उनके तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, लोग सहवाग से उनकी तुलना कर रहे हैं.
दरअसल शेफाली वर्मा भारतीय टीम से पारी की शुरुआत करती हैं और बहुत ही कम समय में उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, इतना ही नहीं शेफाली वर्मा जिस तरह से टीम में सेलेक्ट होते ही अपने कम उम्र की वजह से सुर्खियों में रहीं ठीक उसी तरह से अब अपने बल्लेबाजी स्टाइल से सुर्खियों में हैं. शेफाली वर्मा अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही हैं लेकिन शुरुआती दो मैच में ही उन्होंने बल्लेबाजी से ऐसा कमाल दिखाया है कि सबकी नजर अपनी ओर खींच लिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शेफाली वर्मा ने महज 17 गेंद में 39 रन की पारी खेल दी, जिसमें 2 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, जिसमें 229.41 का स्ट्राइक रेट रहा. और उनके इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में शेफाली वर्मा ने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 1 सिक्सर लगाया था.और इस तरह से मैच दर मैच शेफाली वर्मा खरतनाक होती जा रही हैं, और मौजूदा टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाते हुए टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रही हैं.