हेमंत शर्मा, रायपुर. बीजेपी लगातार चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. इस बार के चुनाव में महिला मोर्चा की भूमिका अहम रहने वाली है. इसी क्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर तीन दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. जहां उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली है. इसके बाद वे धमतरी में बूथ सम्मेलन में शामिल होंगी. फिर कल बस्तर में उज्जवला की रसोई और उज्ज्वला की चाय कार्यक्रम में शामिल होंगी.
विजया राहटकर ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि,इस बार के चुनाव में महिला मोर्चा की अहम भूमिका रहेगी. महिला मोर्चा ने हर बूथ पर 10 महिला कार्यकर्ता तैयार करने की रणनीति बनाई है. छत्तीसगढ़ में महिला मोर्चा चौथी बार सरकार बनाने लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा पीएम नरेंद्र मोदी और रमन सिंह की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी. भाजपा सरकार को जनता समर्थन दे रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा संगठन को बढ़ाने प्रयास कर रही है.
विजया राहटकर ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की योजना बनाई है. देश की 8 करोड़ मुस्लिम बहनों को राहत दी है. हलाल और निकाह का विरोध किया है. उज्ज्वला योजना से 3 करोड़ 80 लाख बहने खुश है. पीएम ने बहनों को आँसू को देखा है और देश की महिलाओं के आँसू को पोछने का काम किया. महिलाओं के लिये प्रसव अवकाश बढ़ाया है.
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास यात्रा को लेकर राहटकर ने कहा कि सरकार विकास यात्रा में महिलाओं को साथ लेकर चल रही है. सबला, सरस्वती साईकल योजना समेत कई योजना सरकार चला रही है. दो मिनट में लोग चैनल बदल देते है, लेकिन डॉ रमन सिंह के काम को देखकर 15 साल से राज्य में उनकी सरकार है. और आगे भी सरकार रहेगी.
इसके अलावा महंगाई को लेकर राहटकर ने कहा कि सरकार महंगाई पर काम कर रही है.2014 में दाल का रेट ज्यादा था. लेकिन उसका दाम आज कम है.