स्पोर्ट्स डेस्क. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बड़ी जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से मात दी है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने पहले ही मैच में बड़ी जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 4 रन के कुल योग पर ही अपनी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (0) का विकेट खो दिया. यहां से स्मृति मंधाना (52) और दीप्ति शर्मा (40) ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 92 रन की साझेदारी की. 21.5 ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 96/1 था. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक विकेट खोए और 114 रन तक आते-आते भारतीय महिला टीम अपने 6 विकेट गंवा बैठी.

इन दो खिलाड़ियों ने कराई वापसी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन 20 ओवर के बाद भारतीय टीम ने मात्र 114 के स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए थे. हालांकि पारी को संभालते हुए स्नेह राणा (53) और पूजा वस्त्रकार (67) ने 122 रन की शानदार साझेदारी कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई. दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 244 रन का स्कोर खड़ा कर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 245 का लक्ष्य रखा.

इसे भी पढ़ें- IND vs SL 1st Test: जड़ेजा के तूफान में उड़ी लंका, पूरी टीम 174 पर ढेर, फॉलोऑन बचाने में रही नाकाम…

पाकिस्तान की टीम 137 रन पर ढेर

245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मात्र 137 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर सिद्रा अमीन (30) ने बनाए. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाली स्नेह राणा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान के 2 विकेट झटके. झूलन गोस्वामी ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह के हिस्से एक-एक विकेट आया.