संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुरही वनपरिक्षेत्र अंतर्गत जाकड़बांधा सर्किल में लकड़ियों का अवैध परिवहन कर रहे लोगों पर वनपरिक्षेत्र टीम कार्रवाई की है. टीम ने छापा मारकर लकड़ियों को जब्त किया है. जिसमें बड़ी मात्रा में बीजा प्रजाति के लकड़ियों के चिरान जब्त किए गए हैं.
क्षेत्र संचालक ATR लोरमी एस. जगदीशन और उपसंचालक सत्यदेव शर्मा के निर्देशन में ये कार्रवाई अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगातार चल रही है. इसी क्रम में ये कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में बीजा प्रजाति के चिरान 80 नग (कच्चा), 53 नग (सूखा), 10 नग चौखट जब्त किया गया है. साथ ही 4 नग आरा और 1 नग बांसुला भी जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जिनकी सघनता से तलाशी की जा रही है. जब्त लकड़ियां कहां की है और कहां से लाई गई है, इसकी जांच की जा रही है.
बाढ़ का भी उठाते हैं फायदा
घने जंगलों के अलावा नदियों में बाढ़ के पानी का फायदा उठाकर तस्करों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले ही केंवची बफर ATR की टीम ने कुछ लकड़ी तस्करी के आरोपियों को पकड़कर जेल दाखिल कराया है. इस कार्रवाई में सहायक संचालक कोर प्रहलाद यादव और वनपरिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार के पर्यवेक्षण और नेतृत्व में की गई. जिसमें परिक्षेत्र सहायक दिलीप उपाध्याय, रोहित धृतलहरे, अभिषेक सिंह बनाफर, परिसर रक्षक सूरज दिवाकर, विकास साहू, हरिशचंद्र राजपूत एवम पैदल गार्ड सुरही सहित परिक्षेत्र सुरही की टीम मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें :
- कांग्रेस को झटका : नगर पंचायत के पार्षद ने दिया इस्तीफा, वंशवाद और गुटबाजी से आहत होकर पार्टी से तोड़ा नाता
- दिल्ली चुनाव से पहले ‘झाड़ू’ को बड़ा झटका: एक साथ तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, कहा- ‘AAP’ में अब ईमानदारी नजर नहीं आ रही
- Bihar News: सामान खरीदने के विवाद में हुई गोलीबारी, एक महिला जख्मी, 3 हमलावर गिरफ्तार
- Rajasthan News: राज्यपाल की मजबूरी है…, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अभिभाषण पर कहा…
- मौत के मुंह में समाई जिंदगीः ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा, उखड़ी सांसें, जांच में जुटी खाकी