ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ो, कंबल-रजाई का इस्तेमाल हम सभी के घरों में होता है और ये बहुत जल्दी गंदे भी हो जाते हैं लेकिन बार- बार इसे ड्रायवॉश के लिए देना भी पॉसिबल नहीं जो पाता है. ऐसे में ऊनी कपड़ों, कंबलों और रजाई को घर में मशीन में धोना बिल्कुल आसान है. बस सही मोड, सही डिटर्जेंट और सही तापमान का ध्यान रखें. ऐसा करने से कपड़े ना सिकुड़ेंगे, ना खराब होंगे, और आपकी रजाई/कंबल फिर से नए जैसे दिखेंगे. आइए जानते हैं कुछ आसान और सुरक्षित तरीके जिनकी मदद से आप वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े, कंबल और रजाई को बिना खराब किए साफ कर सकते हैं.

वॉशिंग मशीन का ‘Wool’ या ‘Gentle’ मोड चुनें

वॉशिंग मशीन में Wool, Delicate या Gentle मोड ही इस्तेमाल करें.इससे कपड़ों पर कम रगड़ पड़ती है और फाइबर सुरक्षित रहते हैं.

ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

ऊनी कपड़े गर्म पानी में सिकुड़ सकते हैं. हमेशा 30°C से कम तापमान का पानी इस्तेमाल करें.

Mild Detergent / Woolen Liquid का उपयोग करें

ऊनी कपड़ों के लिए खास Woolen Detergent या Liquid Detergent बेहतर होता है. इससे कपड़ों की softness और texture बना रहता है.

स्पिन स्पीड कम रखें

तेज स्पिन से ऊन खिंच सकती है या आकार बिगड़ सकता है. स्पिन स्पीड 400–600 RPM ठीक रहती है.

ज़्यादा कपड़े एक साथ न डालें

ऊनी कपड़ों को पर्याप्त जगह में ही धोएं, ताकि रगड़ कम हो और वे खराब न हों.

फेब्रिक सॉफ़्नर अवॉइड करें

ऊनी कपड़ों पर सॉफ़्नर लगाने से उनकी फाइबर कमज़ोर हो सकती है. यदि जरूरत हो तो Wool Friendly Softener ही इस्तेमाल करें.

ड्रायर का इस्तेमाल न करें

ड्रायर की गर्म हवा ऊन को सिकोड़ सकती है और texture खराब कर सकती है. हमेशा हवा वाली जगह पर सपाट रखकर सुखाएं (flat dry method).

कंबल/रजाई धोते समय यह ध्यान रखें

अगर कंबल भारी है तो उसे front-load machine में धोना बेहतर है. मशीन में डालने से पहले कंबल को रोल कर लें, ताकि संतुलन बना रहे. कंबल/रजाई पर दिया गया care label जरूर पढ़ें.

आसान होम हैक्स (Bad Smell दूर करने के लिए)

बेकिंग सोडा

वॉशिंग मशीन के पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें. इससे बदबू खत्म होती है और कपड़े फ्रेश लगते हैं.

सफेद सिरका

रिंस साइकल में ½ कप सफेद सिरका डालने से बदबू खत्म हो जाती है. यह फाइबर भी सॉफ्ट रखता है.