अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffice system) आज बदली रहेगी। परेशानी से बचने और सुविधा के लिए इन रास्तों (routes) पर जाने से बचे। जम्बूरी मैदान में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के बड़े आयोजन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था एक दिन के लिए बदल गई है।

यातायात दबाव मार्ग –
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा,सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास,आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज के 64 वें जन्मदिन पर प्रदेश की शिव वाटिका में रोपेंगे पौधे, लाडली बहना योजना की लांचिंग आज, कोरोना के 2 नए मरीज मिले, राजधानी में आज भी बिजली रहेगी गुल

वैकल्पिक मार्ग-
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

Read More: MP में नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार: विदिशा से इंदौर आए युवक शराब दुकान में 500-500 रुपए खपाने की कर रहे थे कोशिश, पंजाब से लेकर आए थे खेप

Read More: MP; क्रेशर की डग गिरने से 2 की मौत: पत्थरों के नीचे दबे मजदूर, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरे की इलाज के दौरान हुई मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus