दिल्ली। इस संकटकाल में सोनू सूद असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे हैं। तकलीफ और परेशानी में पड़े लोगों को सोनू सूद में मसीहा नजर आता है। एक गरीब किसान की बेटियों की मदद कर सोनू सूद ने फिर करोड़ों दिल जीत लिए।
दरअसल, सोनू सूद फिल्मों के ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो है। कोरोना संकटकाल में जरुरतमंद लोगों की जिस तरह उन्होंने मदद की पूरी दुनिया उसकी तारीफ कर रही है। कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद लाखों लोगों के लिए मसीहा नजर आए। अब सोनू सूद देश के अन्नदाता एक मेहनतकश किसान परिवार की मदद करने को आगे आए हैं।
दरअसल, आंधप्रदेश के एक किसान परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है। उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके। वीडियो में लड़कियां मेहनत से खेत जोत रही हैं। इस वीडियो को देख काफी लोग भावुक हो गए। ये बात गरीबों के मसीहा सोनू सूद तक पहुंची तो उन्होंने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का एलान कर दिया है। सोनू ने कहाकि वो अगली सुबह ही किसान के खेत में दो बैल पहुंचा देंगे। अब किसान की बेटियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो सिर्फ पढ़ाई करें, उस परिवार की मदद मैं करूंगा।