रायपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप कुछ एक्सप्रेस गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी. पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली कुछ गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

विस्तृत विवरण इसप्रकार है-
1. 12 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी.

2. 13 फरवरी को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी.

3. 10 एवं 17 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी.

4. 9 एवं 16 फरवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जाएगी.

रेल प्रशासन इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपेक्षा करती है.