लखनऊ। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एयरपोर्ट के लिए भूमिपूजन की जगह तय हो गई है. आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आएंगे. वहीं एयरपोर्ट के काम को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी को 31 जुलाई को साइट पर कब्जा दिया जाएगा.

लखनऊ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) को साइट का कब्जा पत्र दिया जाएगा. उम्मीद है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में एयरपोर्ट का शिलान्यास हो सकता है. एयरपोर्ट के विकास की जिम्मेदारी स्विस कंपनी ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एजी को मिली है. इस कंपनी ने एयरपोर्ट का विकास करने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एसपीवी बनाई है. यही कंपनी एयरपोर्ट का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें : बाइक सवार युवक ने नहीं दिखा पाया कागज, पुलिस ने काटा एक लाख रुपए का चालान, उड़ गए होश…

जिला प्रशासन ने नागरिक उड्डयन विभाग के नाम से पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है. अब एयरपोर्ट साइट पूरी तरह से खाली है. विकासकर्ता कंपनी को जमीन पर कब्जा दिया जाएगा. वहां पर निर्माण कार्य करने के लिए लाइसेंस भी दे दिया जाएगा. 31 जुलाई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विकासकर्ता कंपनी को कब्जा पत्र दिया जाएगा. निर्माण कार्य के लिए 40 साल का लाइसेंस भी दिया जाएगा. जमीन पर कब्जा मिलने के बाद कभी भी काम शुरू हो सकता है.

Read more – SEBI Imposed a Penalty of Rs 3 Lakh on Shilpa Shetty, Raj Kundra