रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोशिला स्वागत किया. इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रमोद दुबे के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर रायपुर संसदीय सीट से उनके दावेदारी को रखा.

पुनिया के स्वागत में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएल पुनिया के साथ-साथ और प्रमोद दुबे के पक्ष में नारेबाजी की. समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी प्रमोद दुबे के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रायपुर का सांसद कैसे हो प्रमोद दुबे जैसा हो के नारे लगाए. प्रमोद दुबे ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. गौरतलब है कि विधानभा चुनाव के वक़्त रायपुर दक्षिण से बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन के खिलाफ चुनाव लड़ने से प्रमोद दुबे ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

राहुल गांधी करेंगे प्रदेश अध्यक्ष का फैसला

रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के सवाल पर कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे. मोदी के महागठबंधन पर बयान पर उन्होंने कहा कि 22 पार्टी के गठबंधन पर बोलने से पहले अपनी ओर देख लेते.  मोदी सरकार 46 पार्टियों के गठबंधन वाली है. वहीं सवर्ण आरक्षण पर उन्होंने किसी प्रकार की देरी होने की आशंका से इंकार किया.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e6STUWcjdLk[/embedyt]