दिलीप साहू, बेमेतरा. जिले में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले क्लीनर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. क्लीनर का शव रेत में संदिग्ध स्थिति में दबा हुआ मिला है. मृतक का नाम धनराज सिन्हा है, जो कि बैकबोन उत्कल कंपनी नवागढ़ में काम करता था. मृतक दो दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी की थी. और अब धनराज का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बता दें कि मृतक धनराज सिन्हा नवागढ़ का ही रहने वाला था. धनराज सिन्हा नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद विनोद कुमार के हाईवा में कंडक्टर के रुप में काम करता था. धनराज सिन्हा दो दिन पहले नवागढ़ के मुंगेली रोड के प्लांट में रेत खाली करने गया था, जिसके बाद से वह लापता था. क्लीनर का शुक्रवार को शव मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.