शब्बीर अहमद, भोपाल। सप्ताह में 5 डे वर्किंग की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने आज मोर्चा खोल दिया। इसी मांग को लेकर देशभर में बैंककर्मियों के धरना प्रदर्शन के तहत प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया गया।
10 लाख बैंक कर्मचारी एक दिन के लिए हड़ताल पर जाएंगे
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक का काम बंद नहीं किया लेकिन बैंक कर्मचारियों का कहना है कि आगामी 26 जनवरी तक अगर उनकी समस्या का हल नहीं होता है तो 27 जनवरी को देश के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी एक दिन के लिए हड़ताल पर जाएंगे।
बेगुनाहों की मौत पर राजनीति की बेशर्मीः इंदौर दूषित पानी कांड से मौत पर पसरा रहा मातम
बैंककर्मियों के साथ केंद्र सरकार का दोहरा रवैया
अगर उसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लेंगे, क्योंकि बैंक कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। केंद्र के तमाम अलग-अलग विभाग को 5 डे वर्किंग मिल रहा है जबकि बैंक कर्मचारियों को 6 डे वर्किंग सप्ताह में करना पड़ता है जो गलत है। बैंक कर्मचारी सबसे ज्यादा दबाव में काम करते हैं फिर भी केंद्र सरकार हमारे साथ गलत कर रही है।
जबलपुर में भी दूषित पानी कांड का सायाः इंदौर में पढ़ाई कर रहा छात्र बीमार, आईसीयू में भर्ती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


