रायगढ़। जिले में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर सोशल पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा HIV पीड़ित लोगों तथा एड्स की रोकथाम पर कार्य कर रही जनमित्र एनजीओ के सदस्यों का सम्मान एवं एड्स पर परिचर्चा के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़ स्थित ओम हॉटल में किया गया.

कार्यक्रम में परिचर्चा के लिये बी.एम.ओ. सारंगढ़, राधाकृष्ण हॉस्पीटल के डॉक्टरर्स, अधिवक्ता, सामाजिक संस्था के सदस्य, सारंगढ़ ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्यगण, व्यापारी बंधु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ HIV पीड़ित एवं थर्ड जेंडर की सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थी. कार्यक्रम में एड्स के कारण, रोकथाम, नियंत्रण और तथ्यों पर चर्चा किया गया.

अथितियों द्वारा एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने, बिना उबली सूई या पहले से इस्तेमाल की गई सुई के प्रयोग तथा एचआईवी पॉजीटिव गर्भवती मां से उसके बच्चे को हो सकता है. इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी तरीके से एचआईवी संक्रमण नहीं होता है. एड्स की जानकारी एड्स का बचाव है.

कार्यक्रम में उपस्थित थर्ड जेंडर की सदस्यों को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा नगर पालिका से व्यवसायिक ऋण एवं अन्य शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया तथा बताया गया कि उन्हें शिक्षा से लेकर नौकरियों में विशेष आरक्षण प्राप्त है, इसका लाभ उठाएं. आप सभी के लिए सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने की बहुत से विकल्प हैं. कार्यक्रम में सारंगढ़ की सोंटो-कांटो कराते क्लब के बच्चों एवं प्रशिक्षकों द्वारा मनचलों को सबक सिखाने के तरीकों का डेमो कर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में जनमित्र एनजीओ के सदस्यों का अथितियों द्वारा सम्मान किया गया. यह एनजीओ एड्स पीड़ितों पर कार्य कर रही है.