मुंबई. पूरी दुनिया 6 जुन को World Cancer Survivor Day मना रही है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर से जंग जीत चुके हैं. World Cancer Survivor Day के खास मौके पर दोनों ने अपनी कैंसर की लड़ाई को लेकर एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने साल 2018 में खुलासा किया था कि उन्हें “हाई-ग्रेड Cancer” का पता चला है. इसके बाद उनका न्यूयॉर्क में लगभग 5 महीने तक ट्रीटमेंट चला था. सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इलाज से पहले और बाद की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें यह सच लगता है कि उनके जीवन का कठिन समय बीत चुका है.

इसे भी पढ़ें- वाट्सअप में वायरल मैसेज Dilip Kumar की मौत… Saira Banu ने की…

सोनाली बेंद्रे ने लिखा “समय कैसे बीत जाता है … आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे ताकत दिखाई देती है, मुझे कमजोरी दिखाई देती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं सी शब्द को परिभाषित नहीं कर सकती कि इसके बाद मेरी लाइफ कैसी होगा..”

सोनाली बेंद्रे ने आगे लिखा, “आप अपने द्वारा चुनी गई लाइफ को बनाते हैं. जर्नी वही है जो आप इसे बनाते हैं… इसलिए याद रखें.” उन्होंने हैशटैग के सात वन डे एट ए टाइम और स्विच टू सनशाइन और Cancer Survivor Day लिखा है.

ताहिरा को था ब्रेस्ट कैंसर

बता दें कि साल 2018 में ही एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप को भी जीरो स्टेज के ब्रेस्ट Cancer के बारे में पता चला और उन्हें मास्टेक्टॉमी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. ताहिरा ने अपनी बैकलेस पीठ कैमरे के सामने रखते हुए अपना एक स्केच शेयर किया और पॉवरफुल मैसेज लिखा है कि कैंसर के निशान को गर्व मानना चाहिए न कि शर्मिंदा होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन और जीजा को लेकर किया बड़ा खुलासा… 

निशान से शर्मिंदा न हो

ताहिरा कश्यप ने लिखा, “एक निशान से कभी शर्मिंदा न हों. इसका सीधा सा मतलब है कि आप उस चीज से ज्यादा मजबूत थे, जिसने आपको चोट पहुंचाने की कोशिश की. हर किसी के पास निशान होते हैं- आप उन्हें देख सकते हैं या नहीं. इसे गर्व से दिखाओ.” इसके साथ उन्होंने हैशटैग World Cancer Survivor Day भी लिखा है.