Sports Desk. भारत को 1983 में विश्व चैंपियन (World Champion 1983) बनाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले एक महत्वपूर्ण सलाह दी है. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है जो पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. ऐसे में पूरा देश रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहती है. टीम को घरेलू परिस्थिति (Home Condition) का फायदा भी मिलेगा. लेकिन रोहित के खेलने की अंदाज को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अहम सलाह दी है. उनका मानना है कि मौजूदा कप्तान रोहित को अपनी बल्लेबाजी शैली बदलनी होगी. उन्हें अक्रामक बनने की जरुरत है.
बता दें कि, एक साक्षात्कार के दौरान कपिल ने कहा कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं, लेकिन मैदान पर उन्हें और अधिक अक्रामक दिखने की जरुरत है. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की बैजबॉल शैली (Bazball) की सराहना की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की बैजबॉल शैली काफी शानदार है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई एशेज सीरीज काफी रोमांचक थी, काफी लंबे समय के बाद ऐसी सीरीज देखी. मुझे लगता है कि क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए. भारतीय टीम के इस रणनीति के तहत खेलने की बात करें तो मुझे लगता है हर टीम की अपनी अलग रणनीति होती है और सभी का लक्ष्य जीतना होता है.
कपिल ने कहा कि आपको यह सोचना होगा कि इंग्लैंड जैसी टीम कैसे खेलती है. सिर्फ हमें नहीं बल्कि सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों को इस तरह सोचना होगा. टीमों के लिए खेल को जीतना प्राथमिकता होनी चाहिए. कपिल ने भारत के विश्व कप जीतने पर कहा कि भारत को पहले शीर्ष-4 में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें आगे की योजना बनानी चाहिए. सेमीफाइनल जैसे मैचों में आपको किस्तम की भी जरुरत होती है, लेकिन सबसे जरूरी शीर्ष-4 में पहुंचना है. विश्व कप में भारतीय टीम आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें