अरविंद मिश्रा, पलारी, बलौदाबाजार। आज विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर बलौदाबाजार में भी रक्त शर्करा और रक्तचाप की जांच की जा रही है. सुबह 10 बजे इसका शुभारंभ कलेक्टर परिसर में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने किया.

इस मौके पर बलौदाबाजार विधायक जनकराम वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मारकण्डेय ने भी जांच कराई. जिले में 299 जगहों पर मधुमेह और बल्ड प्रेशर की जांच की जा रही है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर जनप्रतिनिधि भी जांच करवा रहे हैं.

जांच के काम में 700 अधिकारियों को लगाया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 बजे से 4 बजे तक के इन 6 घंटों में पूरे प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा लोगों की रक्त शर्करा और रक्तचाप की जांच और इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.