रायपुर। आज विश्व मधुमेह दिवस है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज प्रदेशभर के 4 हजार 51 सरकारी अस्पतालों में लोगों को ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच कराने की सुविधा दी है. आज सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत हो गई. आज शाम 4 बजे तक ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच की जाएगी.
सरकार का लक्ष्य है कि इन 6 घंटों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जाए. इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का भी लक्ष्य है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी लोगों से जांच की सुविधा का लाभ लेने की अपील की है.
सुबह 10 बजे से शुरू हुई जांच
प्रदेशभर के 27 सरकारी जिला अस्पताल, 790 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 3,027 उप स्वास्थ्य केंद्र और 36 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से डायबिटीज और ब्लडप्रेशर की जांच शुरू हो चुकी है.
इसके अलावा दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष चिकित्सा केंद्रों में भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक जांच शुरू हो गई है. सीटी बजाकर जांच की शुरुआत की गई और 4 बजे सीटी बजाकर ही इसे खत्म भी किया जाएगा. पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जा रही है.
मंत्री अजय चंद्राकर ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में डायबिटीज और ब्लडप्रेशर की जांच के लिए जरूरी उपकरणों और पैरामेडिकल स्टाफ में कोई कमी न हो और न तो कोई अव्यवस्था फैले.