रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज विश्व खाद्य कार्यक्रम को मिला नोबेल शांति पुरस्कार-2020, DRDO ने एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’,का किया परीक्षण,भीमा कोरेगांव हिंसा मामला NIA ने फादर स्टैन स्वामी को किया गिरफ्तार,हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामला मास्टर माइंड समेत 7 पैडलर्स गिरफ्तार,हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा छग में क्यों नहीं चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेन सहित देखिये देश प्रदेश विदेश की बड़ी खबरें.

विश्व खाद्य कार्यक्रम को मिला नोबेल शांति पुरस्कार-2020

2020 का नोबेल शांति पुरस्कार विश्व खाद्य कार्यक्रम(wfp) को प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार कोरोना संकट में बेहतर कार्य करने, दुनिया भर में भूखे और जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाने के लिए संगठन को दिया गया है. यह संगठन साल 1961 से दुनियाभर में भूख के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है.  नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 8.27 करोड़ रुपये) की राशि दी जाती है. यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है.

DRDO ने एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का किया परीक्षण

देश के मिसाइल जखीरे में और इजाफा हो गया है. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने आज एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल ‘रुद्रम’ का परीक्षण सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट की मदद से किया गया है. ये स्वदेशी मिसाइल किसी भी तरह के सिग्नल या रेडिएशन को पकड़ सकती है और अपनी रडार पर लाकर उसे नष्ट कर सकती है.

भीमा कोरेगांव हिंसा मामला NIA ने फादर स्टैन स्वामी को किया गिरफ्तार

भीमा कोरेगाँव हिंसा मामले में एनआईए एक और गिरफ्तारी की है. एनआईए ने रांची से 82 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी को उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस और एनआईए के अधिकारी इस मामले में फादर स्वामी सेपहले दो बार पूछताछ कर चुके हैं. वहीं एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया है जिसमें 8 लोगों के नाम दर्ज हैं.

हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामला मास्टर माइंड समेत 7 पैडलर्स गिरफ्तार

राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में 7 और ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश, बिलासपुर और बालोद से की गई है. आरोपियों से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है. कुछ देर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करने वाली है.

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा छग में क्यों नहीं चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेन

छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों में जनरल बोगी भी नहीं है. इस मामले में हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने केंद्र सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. दरअसल समाज सेवी सुदीप श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता द्वारा एक जनहित याचिका हाईकोर्ट के वकील संदीप दुबे के माध्यम से फ़ाइल की गई, जिस पर आज डिवीजन बेंच मुख्य न्यायाधीपति रामचंद्र मेनन एवं न्यायाधीश पी पी साहू ने सुनवाई की. प्रकरण में याचिकर्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मार्च से पूरे देश मे केंद्र सरकार और रेलवे द्वारा ट्रेन का संचालन बन्द कर दिया गया.

निप्रा स्टील में गैस टैंकर में जोरदार ब्लास्ट एक वेल्डर की मौत, दो हेल्पर गंभीर

भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में एक टैंकर की मरम्मत के दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक वेल्डर हादसे का शिकार हो गया. कोलतार के टैंकर में वेल्डिंग के दौरान टैंकर मैं गैस का दबाव बना और वहां अचानक ब्लास्ट हो गया. हादसे की चपेट में आए वेल्डर रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. खुर्सीपार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखिये पॉकेट बुलेटिन  …