नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोवैक्सीन (Covaxin) को आखिरकार इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. इसके साथ ही भारत में बनी कोरोना वैक्सीन को दुनिया के दूसरे देशों में भी स्वीकृति मिल जाएगा, इसके साथ ही कोवैक्सीन लगाने वाले लोगों को दूसरे देशों में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोवैक्सीन को 18+ आयु समूह में चार सप्ताह के अंतराल में दो डोज इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, बच्चों के इस्तेमाल के लिए अनुमति प्रदान नहीं की गई है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं से जुड़ी पर्याप्त जानकारी नहीं होने से आंकलन नहीं किया गया है.